शिमला। जिला शिमला में चौपाल थाना के तहत पुलबाहल के धारटू खाड़ी में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस के चालक की मौत हो गई है। ये बस शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में गई थी और दोपहर बाद वहां से लोगों को लेकर लौटी थी।
बस चालक ने सभी लोगों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया। इसके बाद बस चालक और कंडक्टर भी अपने घर लौट रहे थे। बस के चालक कपिल ने सभी लोगों को तो उनके घर सुरक्षित पहुंचा दिया, लेकिन खुद अपने घर न लौट सका। बस धारटूखाड़ी में अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, हादसा शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुआ है। निजी बस (HP64C-8197) सोलन पुलबाहल जोड़ना रूट पर थी। बस जिला शिमला तहसील चौपाल की सीमा शुरू होते ही धारटू खाड़ी में हादसे का शिकार हो गई। बस गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में बस चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कपिल कुमार (30) पुत्र लोक बहादुर निवासी गांव थनोगा डा. चुरवाधार तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। कपिल की मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
वहीं, परिचालक महेश कुमार पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव भरहटी डा. शरगांव तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर घायल हुआ है। घायल का इलाज सोलन अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस को हादसे की सूचना तड़के करीब 2.45 बजे मिली। सूचना मिलते ही चौपाल थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक कपिल दम तोड़ चुका था। महेश का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।